हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक को ब्लात्कार के बाद जला देने की घटना से पूरे देश में आरोपियों को सजा देने को लेकर आक्रोश था। आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में हुई मौत के बाद देशभर से लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन आए थे। इस मामले पर अब 50 से 70 के दशक के बीच अलग-अलग किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान Waheeda Rehman ने अपनी राय रखी। उनका मानना है कि बलात्कार के दोषियों को उम्रकैद नहीं बल्कि जिंदगीभर जेल की सजा मिलनी चाहिए।
वहीदा ने कहा, 'मेरी निजी राय है कि रेप जैसे जघन्य अपराध माफी के काबिल नहीं है। लेकिन मेरा मानना है कि हमें किसी की जिंदगी लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें पूरी जिंदगी जेल में डाल देना चाहिए। जब ऐसे लोग रंगे हाथ पकड़े जाए तो उनके खिलाफ केस दर्ज करके जनता का पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्हें सीधे ही आजीवन के लिए जेल में डाल देना चाहिए।'
जुनून ने बनाया वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर
81 वर्षीय अभिनेत्री को वहीदा को वैसे तो बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक था, लेकिन अब वह जुनून, धैर्य और शौक के चलते वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बन गई हैं। वह एक शौकिया फोटोग्राफर में से एक है, लेकिन वाइल्ड फोटोग्राफी की सलाह उनको फेमस वाइल्ड फोटोग्राफर हिंमााशु सेठ ने दी। वहीदा ने भारत, तजानियां, नामीबीया, केन्या, अरुणाचल प्रदेश और असम की यात्रा कर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र को उनके खास अभिनय के चलते जाना जाता है। हमेशा सादगी का जीवन बिताने में विश्वास रखने वाले धर्मेंद्र ने कई ब्लॉक बस्टर फिल्में दीं है । जिनमें शोले, मेरा गांव मेरा देश और धर्म-वीर जैसी फिल्मों ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और बनाए है । अभाी हाल ही में उन्होनें अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं।
आपने अक्सर फिल्मों में धर्मेन्द्र के साथ एक्ट्रेस आशा पारेख को एक साथ कई फिल्मों में काम करते देखा ही होगा। ये जोड़ी उस समय की सबसे खास जोड़ियों में से एक थी। धर्मेंद्र ने यहां तक कहा है कि 'आशा जी के साथ की हर फिल्म सुपरहिट होती थी इसलिए मैं उन्हें जुबली पारेख कहकर पुकारता था। एक फिल्म में काम करने के दौरान का किस्सा उन्होनें शेयर करते हुए कहा कि हमें साल 1966 में फिल्म 'आए दिन बहार के' में साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के लिए हम दार्जीलिंग में शूटिंग कर रहे थे । पैकअप के बाद प्रोड्यूसर्स और क्रू मेंबर मिलकर देर रात तक पार्टी की।'
'मैं भी पार्टी में पहुंच गया और काफी ड्रिंक कर ली । सुबह शराब की गंध छुपाने के लिए मैं प्याज खा लेता था । एक दिन आशा जी को प्याज की महक आई तो उन्होनें शिकायत कर दी कि प्याज की महक आ रही है। ये महक उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थी। फिर मैंने आशा जी को इस सच्चाई के बारे में बताया कि शराब की महक को छिपाने के लिए मैं प्याज खा लेता हूं । फिर उन्होंने मुझसे ड्रिंक ना करने को कहा ।'
'इसके बाद मैंने ड्रिंक करना छोड़ दी और हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। हम एक परिवार की तरह थे और वो दिन यादगार थे। आशा जी ने कहा, उन दिनों को याद कर मैं हमेशा खुश होती हूं ।' इसके साथ ही शो में आशा पारेख ने भी बताया कि कड़ाके की ठंड होने के बाद भी धर्मेंद्र शराब को हाथ नहीं लगाते थे, क्योंकि उन्होंने वादा किया था । '
हिंदी और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ( Rati Agnihotri ) का कल जन्मदिन है। उनका जन्म मुंबई के पंजाबी परिवार में हुआ। रति ने मात्र 10 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। उन्हें बचपन से एक्टिंग का शौक था, इसी कारण जब उनका परिवार चेन्नई शिफ्ट हुआ तो एक्ट्रेस ने पढ़ाई के दौरान ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी। एक्ट्रेस ने तीन साल के अंदर करीब 32 कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स रजनीकांत, कमल हासन, शोभन बाबू, चिरंजीवी और नागेश्वर राव जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं।
'एक दूजे के लिए' से बॅालीवुड में डेब्यू
रति ने 1981 में आई बॉलीवुड फिल्म 'एक दूजे के लिए' से डेब्यू किया। इसमें कमल हासन लीड स्टार थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने 43 हिंदी फिल्मों में काम कर सिनेमा जगत में खास मुकाम हासिल किया। रति ने 9 फरवरी, 1985 को उन्होंने आर्किटेक्ट अनिल वीरवानी से शादी की। शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। हालांकि बाद में एक्ट्रेस कुछ हिंदी फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर नजर आईं।
लेकिन शादी के 30 साल बाद एक दिन अचानक वो पुलिस स्टेशन में बैठी मिलीं। हर कोई उन्हें पुलिस स्टेशन में देखकर चौंक गया। वहां उन्होंने अपने पति अनिल वीरवानी पर प्रताड़ित करने, पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे तनुज इन लड़ाई-झगड़ों से दूर रखना चाहती थी। तनुज को इस बारे में कुछ नहीं पता था। मुझे जब ठीक लगा तब मैं दुनिया के सामने आ गई। शिकायत दर्ज कराने के बाद रति कुछ समय के लिए अपनी मां के पास लोनावला चली गईं। रति को डर था कि अनिल उन्हें जान से मार देंगे। लेकिन दो दिन बाद वो लौटीं और उन्होंने इंटरव्यू देने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि जब पति अनिल उन्हें पीटते थे तो तनुज आसपास नहीं होता था। जब तनुज को ये पता चला तो उन्होंने ने अपनी मां रति से कहा कि मां आप अपनी जिंदगी जियो। वो करो जो आपको खुशी देता है।
दीपिका पादुकोण Deepika Padukone की फिल्म 'छपाक' Chhapaak का ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज होगा। फिल्म में डिंपल गर्ल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में हैं। फिल्म के पोस्टर देखने के बाद से ही लोगों में फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। हाल ही दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि ट्रेलर कब रिलीज होगा।
गौरतलब है कि दीपिका ने इसी साल 25 मार्च को फिल्म का पोस्टर जारी किया था जो लोगों को काफी पसंद आया था। उनकी यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। जिनके चेहरे पर तेजाब से हमला हुआ था।
मुंबई में रविवार को स्टार स्क्रीन अवॉर्ड 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, कृति सेनन, यामी गौतम, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। इसमें आलिया ट्रेडिशनल लुक में दिखीं। उन्होंने एक खूबसूरत साड़ी पहनी थी। वहीं दीपिका वन-शोल्डर ब्लैक गाउन में दिखीं। उनके साथ रणवीर सिंह भी ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखे। उन्होंने सिल्वर कलर का ब्लेजर पहना था।
सबसे ज्यादा अवॉर्ड जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' ने जीते। इस फिल्म की झोली में बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर 2019 से कई अवॉर्ड्स आकर गिरें। सारा अली खान को फिल्म 'केदरानाथ' के लिए मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला। आयुष्मान की फिल्म 'आर्टिकल 15' एक और बिग विनर के रूप में उभरी। इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीता और उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स चॉइस (मेल) अवॉर्ड मिला। निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक क्रिटिक्स चॉइस पुरस्कार जीता।
यहां देखें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2019 के विजेताओं की लिस्ट
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वॉइस : आर्टिकल 15
बेस्ट फिल्म पॉपुलर : गली बॉय
बेस्ट एक्टर फीमले पॉपुलर : आलिया भट्ट (गली बॉय)
बेस्ट एक्टर मेल पॉपुलर : रणवीर सिंह (गली बॉय)
बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक च्वॉइस : 'आर्टिकल 15' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा
बेस्ट एक्टर क्रिटिक च्वाइस (मेल) : आयुष्मान खुराना
बेस्ट एक्टर क्रिटिक च्वाइस (फीमेल) : भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू
बेस्ट डारेक्टर पॉपुलर : जोया अख्तर
मोस्ट प्रॉमिसिंग डेब्यू डायरेक्टर : अदित्य धर- (उरी)
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर (फीमेल) : कामिनी कौशल, (कबीर सिंह)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) : गुलशन देवैया (मर्द को दर्द नहीं होता)
बात नई अवॉर्ड : लुका छुपी
बेस्ट न्यूकमर : सिद्धांत चतुर्वेदी (गली बॉय)
बेस्ट न्यूकमर : सारा अली खान (केदारनाथ)
बेस्ट एक्टर कॉमिक : यामी गौतम (बाला)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड : प्रेम चोपड़ा
बेस्ट छायांकन : गली बॉय
बेस्ट एक्शन फिल्म : वॉर
बेस्ट स्टोरी फिल्म : आर्टिकल 15
बेस्ट डॉयलॉग्स : गली बॉय
बेस्ट कोरियोग्राफी : घुंघरु (वॉर)
बेस्ट लिरिक्स : अपना टाइम आएगा (गली बॉय)
बेस्ट म्यूजिक : गली बॉय, कबीर सिंह
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) : 'बेख्याली' गाना सचेत टंडन (कबीर सिंह)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) : श्रेया घोषाल (कलंक)
बेस्ट साउंड डिजाइन : उरी
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : गली बॉय
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली (Rangoli Chandel) अक्सर किसी ना किसी को घेरे में लेकर सोशल मीडिया पर निशाना साधते रहते हैं। रंगोली अपनी बेबाक टिप्पणियों से स्टार्स पर वार करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर निशाना साधा है और उनपर अवार्ड फिक्सिंग का आरोप लगा दिया है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, आलिया (Alia Bhatt) का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो अवार्ड नाइट शुरु होने से पहले ही बैक डोर जाकर अवार्ड लेती हुई फोटो क्लिक करवा रही हैं। वीडियो में वो ये भी कहती हुईं दिखाई दे रहीं हैं कि ये तस्वीरें अभी मत डालना। हाथ में ट्रॉफी लेकर आलिया ने खूब फोटो खिंचवाईं। जिसपर रंगोली ने ट्वीट कर आलिया को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आलिया की नीयत पर सवाल उठाए हैं। रंगोली ने कहा- चलो इतनी सच्चाई तो है कि ये काम तुम चुपचाप कर रही हो, सबके सामने नहीं, अच्छा लगा कुछ तो बचा है अंदर अभी भी जो रोक रहा है।
इवेंट में महेश भट्ट ने खोया अपना आपा, पिता के गुस्से से आलिया भट्ट हुईं परेशान.. देेखें वीडियो
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का ऐसा वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने भी उनपर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर कई सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या ये अवॉर्ड पहले से फिक्स था? ये पहली बार नहीं है जब रंगोली ने इस तरह का वीडियो पोस्ट कर खरी-खरी सुनाई हो। इससे पहले भी वो आलिया को नेपोटिज़्म को लेकर काफी कुछ सुना चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने मलाइका अरोड़ा को बेटे अरहान के साथ फोटो पोस्ट करने पर भी आड़े हाथों लिया था। रंगोली ने ट्वीट कर लिखा था- ये है मॉर्डन मां।
नई दिल्ली। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) की शादी को हाल ही में एक साल पूरा हुआ है। और दोनों के बीच का प्यार इतना गहरा कि लोग अब इस जोड़े की तारीफ करते नही थकते। लेकिन क्या आप जानते है कि बॉलीवुड की एक खूबसूरत अदाकारा भी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) के पति Nick Jonas को दे बैठी है अपना दिल। और वो अपने इस प्यार के साथ डेट करना चाहती हैं|अब आप ये जानना चाहेगें कि आखिर कौन है वो एक्ट्रेस जो देसी गर्ल प्रियंका (Priyanka chopra) के होते हुए उनके पति को डेट पर ले जाना चाहती हैं।
फिल्म पति, पत्नी और वो की हॉट एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर (bhumi pednekar) ने एक इंटरव्यू किया था ये बड़ा खुलासा। जिसमें उन्होनें कहा था कि वह प्रियंका चोपड़ा के पति Nick Jonas को डेट करना चाहती हैं| हालांकि पेडणेकर का यह इंटरव्यू पुराना है जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। अब तो प्रियंका चोपड़ा भी इस बात को सुनकर कर सकती है भूमि पर हमला।
अभिनेता अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की फिल्म 'पा' Paa को रिलीज हुए पूरे 10 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan और विद्या बालन Vidya Balan ने भी स्क्रीन शेयर की थी। अब अभिषेक का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिषेक खुलासा कर रहे हैं कि एक बार उन्होंने अपने पिता से छिपकर शराब पी थी।
'मेजर साहब' की शूटिंग के दौरान का है वाकया
दअरसल, अभिषेक बच्चन, अभिनेता अजय देवगन और संजय दत्त के साथ एक टीवी शो में पहुंचे थे। यहीं पर उन्होंने शराब पीने की बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि यह वाकया 1998 में आई फिल्म 'मेजर साहब' के दौरान का है। वो उस दौरान फिल्म में प्रोडक्शन बॉय की तरह जुड़े हुए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में अजय देवगन को एयरपोर्ट से लाने और ख्याल रखने का पूरा काम उनके जिम्मे था। जब अजय देवगन होटल पहुंचे तो वो अपना सामान रखकर ड्रिंक के लिए चले गए। तब अभिषेक भी उनके साथ गए थे। ड्रिंक करते वक्त अजय देवगन ने अभिषेक से पूछा क्या वो भी लेंगे? लेकिन अभिषेक ने मना कर दिया।
पापा को ना बताने की शर्त पर की ड्रिंक
अभिषेक ने बातया कि वह एक शाम अजय देवगन के साथ होटल में थे। इस दौरान अजय ने फिर पूछा कि आप ड्रिंक करोंगे। तो उन्होंने कहा था कि अगर आप पापा को नहीं बताएंगे तो मैं पी लूंगा। इसके बाद दोनों ने साथ में ड्रिंक की थी।
नई दिल्ली। फिल्म 'पानीपत' की स्टारकास्ट कृति सेनन (Kriti Sanon) अभी कुुछ समय पहले अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त रह रही थी। कृति सेनन फिल्म 'पानीपत'में पार्वती बाई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। कृति ने एक शो में फिल्म प्रमोशन के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों का खुलासा किया। कृति सेनन ने बताया कि उन्हें बाथरूम में फोन चलाना पसंद है।
दरअसल कृति अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एक शो में पहुंची थी। तब उनसे कुछ सवाल पूछा गए, 'क्या यह बात सही है कि आपको बाथरूम में फोन चलाना पसंद है और इसकी वजह से आपको काफी टाइम भी लग जाता है?' इसके जवाब में कृति ने कहा कि हां अफवाह बिल्कुल सही है। उन्होंने बताया कि उन्हें बाथरूम में फोन चलाना पसंद हैं और वो इस दौरान कई मैसेज के जवाब दे देती हैं और कई काम कर लेती हैं।
बता दे कि इस शो में कृति और संजय दत्त(sanjay dutt) के अलावा फिल्म के प्रमोशन के लिए अर्जुन कपूर(arjun kapoor) भी पहुंचे थे। वहीं फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारीकर भी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बने। इस फिल्म में अर्जुन कपूर सदाशिव राव का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं अभिनेता संजय दत्त अब्दाली के किरदार में हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर को हर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
80-90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस और अभिनेत्री तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज Farah Naaz सोमवार यानी 9 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। फराह काफी गुस्सैल एक्ट्रेस हैं। गुस्सा हमेशा उनके नाक पर रहता था। पता नहीं चलता था कि कब वह किससे से साथ उलझ जाए। इसी रवैए के चलते फराह को 80 के दशक की सबसे विवादित एक्ट्रेस माना जाता था।
शादी कर अचानक गायब हुईं
खूबसूरत अदाकारा फराह ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी। लेकिन कॅरियर के पीक पर वे शादी के बाद अचानक सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गईं। फराह ने बिंदू दारा सिंह से शादी की। उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली।
चंकी पांडे की कर दी थी पिटाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'कसम वर्दी की' के सेट पर फराह ने अभिनेता चंकी पांडे की सरेआम पिटाई कर दी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि चंकी हमेशा उन्हें 'आई एम द मैन' कहकर हमेशा भद्दे इशारे करते थे इसलिए उन्होंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का एहसास करावाया था।
पार्टी में सरेआम प्रोड्यूसर को जड़ दिया था तमाचा
खबर है कि फराह ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने पार्टी में सरेआम एक प्रोड्यूसर को करारा तमाचा जड़ दिया था। दरअसल, जे पी दत्ता की पार्टी में फिल्ममेकर फारूक नाडियाडवाला ने फराह को बीयर पीने का ऑफर दिया तो उनका झगड़ा हो गया था।
बिंदू को छोड़ सुमीत से रचाई शादी
विंदू दारा सिंह के बाद फराह ने अभिनेता सुमीत सहगल से शादी की। फिलहाल वह मुंबई में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं। भले ही वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन आज भी वो बिंदास जीती हैं।
नई दिल्ली | बिग बॉस के अंदर ऐसा पहली बार हुआ जब सलमान खान (Salman Khan) को खुद घर में जाकर किसी कंटेस्टेंट को संभालना पड़ा। बीते एपिसोड में सलमान ने अरहान खान (Arhaan Khan) का सच रश्मि (Rashami Desai) के सामने रखा कि वो शादी शुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। ये जानने के बाद रश्मि पूरी तरह से टूटी हुईं नज़र आईं। सलमान ने उन्हें गले लगाकर संभाला और पूछा कि वो क्या चाहती हैं। अब अरहान ने रश्मि की निजी ज़िंदगी के बारे में ऐसी बात बोल दी है जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
हालांकि जब रश्मि (Rashami Desai) को अरहान की ये बात पता चलेगी तब ज़रुर उनके लिए मुसीबत पैदा हो सकती है। बता दें कि रश्मि 3 साल पहले पैसों की तंगी से जूझ रही थीं। तब उनके पास काम भी नहीं था। नंदिश संधु से तलाक के बाद रश्मि की हालत बेहद खराब हो गई थी। इसी बारे में अरहान (Arhaan Khan) ने कैमरों के सामने ये बात बोल दी है। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के अंदर इसके अलावा बाहर हुई हिमांशी खुराना भी गुस्से में हैं। उन्होंने ये बात कही है कि पारस छाबड़ा (Paras Chhabrra) को बचाया गया है। सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। जंहा से वो घर के लोगों की सारी बातें सुन और देख रहे हैं।
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 में जहां एक और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभर रहे थे तो वही दूसरी ओर उनके घर से बेघर होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। बिग बॉस सीजन 13 में इस तरह का फैसला सबसे बड़ा ट्विस्ट बनकर सामने आया है। बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ शुक्ला को बाहर कर दिया गया है।
सिद्धार्थ के जाने से दुखी हुई शहनाज-
दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला(Siddharth Shukla) को बिग बॉस ने घर से निकालकर सीक्रेट रूम में भेज दिया है। सिद्धार्थ शुक्ला पारस छाबड़ा संग कुछ दिन तक सीक्रेट रूम में रहकर घरवालों पर नजर रखेंगे। लेकिन शो के किसी भी कंटेस्टेंट को यह बात नही बताई गई है। कि सिद्धार्थ घर से बेघर नहीं हुए हैं बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है।
और इसी बात से अनजान सिद्धार्थ के सबसे नजदीक रही शहनाज गिल (Shehnaz Kaur Gill) उनके घर से बाहर जाने से काफी दुखी हैं। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज अकेले में उन्हें मिस करके खूब रोती दिखाई दे रही हैं और बिग बॉस से सिद्धार्थ को घर में वापस भेजने की रिक्वेस्ट करती हैं।
सिद्धार्थ और पारस सीक्रेट रूम में से ही शहनाज को रोता हुआ देखते हैं,जिसके बाद सिद्धार्थ हंसते हुए शहनाज को कार्टून कहते हैं। अब ये तो तय है कि पारस और सिद्धार्थ के बिग बॉस के घर में वापस आने के बाद शो में तहलका मच सकता है और गेम पूरी तरह पलट सकता है।
'गोलमाल रिटर्न्स', 'जश्न' और 'लाल इश्क' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं अभिनेत्री अंजना सुखानी Anjana Sukhani 10 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वे लंबे समय बाद अक्षय कुमार Akshay Kumar की फिल्म 'गुड न्यूज' Good Newwz से कमबैक कर रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अंजना ने खुलासा कि वह करीब दो साल से डिप्रेशन से जूझ रही थीं जिसकी वजह से फिल्मों से दूर रहीं।
मौसी, दादी को खोने का गम नहीं सह सकी
अंजना ने हाल ही खुलासा किया कि वह दो साल पहले अपनी मौसी और दादी को खो चुकी हैं। इसके चलते वह काफी परेशान हो गई थीं। उनकी मौसी कैंसर जैसी भंयकर बीमारी से पीड़ित थी, जिनकी शादी भी नहीं हुई थी। ऐसे में एक्ट्रेस हमेशा अस्पताल में उनके साथ रहती थीं। उनका कहना है कि कीमोथेरेपी के दौरान जिस समय वह दर्द से गुजरती थीं उन सभी चीजों ने मेरी सोच बदल दी।
लोगों से होने लगी नफरत
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे अपने डिप्रेशन में चले जाने की बात का एहसास तक नहीं था। उस समय मैं हर दिन कही ना कही खोई रहती थीं। मुझे लोगों से बात करने पर नफरत होने लगी थी। मैं किसी अंधेरे से भरी जगह जाती जा रही थी, जिसके बाद मेरी भाई ने मुझे डॉक्टर की सलाह लेने की बात कही।'
आगामी फिल्म 'गुड न्यूज'
अंजना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अक्षय, कियारा, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' (Bigg boss 13) अपने टर्न एंड ट्विस्ट लिए हमेशा याद रखा जाएगा। बीती रात हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के घर से जाने के बाद आज शो में एक और ट्वीस्ट आपको देखने को मिलेगा। जी हां, शो ने एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को एक आदेश देते हैं जिसके बाद से सभी घरवालें काफी हैरान हो जाते हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि वो सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) को मुख्य घर से बाहर ले जा रहे हैं। सिद्धार्थ और बाकी घरवालें ये बात सुनकर काफी चौंक जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला समेत सभी घरवालों को लगता है कि सिद्धार्थ भी शो से बेघर हो गए हैं। लेकिन वीडियो के आखिर में देखें तो सिद्धार्थ शुक्ला को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। जहां उनके साथ परास छाबड़ा (Paras Chhabra) एंट्री लेते हैं और सीक्रेट रूम में घरवालों की बात सुनते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं कुछ समय पहले बिग बॉस से परास की उंगली में चोट लगने की वजह से उन्हें घर से बाहर किया जा रहा है। लेकिन ये देखने के बाद लगता है कि ये बिग बॉस की इस नई चाल पर आखिर घर में क्या नया हंगामा होता है ये देखना दिलचस्प होगा।
नई दिल्ली | एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) आज यानी 9 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया भले ही फिल्मों से दूर ही रहती हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा छाईं रहती हैं। दीया को उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। दीया का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। जब दीया मिर्ज़ा 4 साल की थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया और वो हमेशा अपनी मां के साथ रहीं। दीया को मिर्ज़ा सरनेम उनकी दूसरे पिता अहमद मिर्जा से मिला। दिया जब मात्र 16 साल की थी तभी से उन्होंने काम करना शुरु कर दिया था।
फिल्मों में आने से पहले दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) 5000 रुपए की सैलेरी पर एक मीडिया फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का काम करती थीं। इसके अलावा कॉलेज के दिनों से दीया को मॉडलिंग के कई ऑफर आया करते थे। साल 2000 में दीया ने फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में पार्ट लिया और सेकेंड रनरअप रहीं। वहीं 18 साल की उम्र में दीया ने मिस एशिया पैसिफिक (Miss Asia Pacific) का खिताब भी अपने नाम किया था। इसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं और लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। दीया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा से शादी की थी लेकिन 5 साल बाद ये रिश्ता टूट गया। दीया ने साल 2019 के अगस्त महीने में पति से अलग होने की बात अनाउंस की थी।
लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) आखिरकार 28 दिनों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। लता के घर वापस लौटने की खबर जानकर फैंस और सेलेब्स लगातार अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच दिग्ग्ज एक्टर दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) ने स्वर कोकिला के अस्तपाल से डिस्चार्ज होने पर खुशी जताई।
गौरतलब है कि रविवार को लता ने खुद ट्वीट कर घर लौटने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'नमस्कार। पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था। डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं, आज मैं घर वापस आ गई हूं। ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं। मैं आप सब की हृदय से आभारी हूं।'
नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) से पंजाब की मशूहर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का सफ़र खत्म हो गया है। बिग बॉस के घर में दो महीने से ज्यादा का समय बीताने के बाद कम वोटों के चलते हिमांशी खुराना घर से बाहर हो गईंं। शो से बाहर होने का दुख साफ हिमांशी के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा हैं। हिमांशी को जब घर से बाहर आने को कहा तो असीम रियाज़ (Asim Riaz)के गले लगकर खूब रोईं।
हिमांशी खुराना का बिग बॉस के घर से बाहर होने का दुख सबसे ज्यादा असीम रियाज (Asim Riaz), शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala), हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bahu) को हुआ। हिमांशी के घर से जाने के बाद भाऊ शहनाज से हिमांशी के लिए लड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं आपको बता दें कि घर से बाहर होने के बाद हिमांशी ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने खुद को घर से बाहर होने की वजह भी सिद्धार्थ शुक्ला को बताया।
मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक बार फिर टीवी शोज में वापसी कर चुकी हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस आल्ट बालाजी ( Alt Balaji ) की वेबसीरीज 'हम तुम एंड देम' ( hum tum and them ) में नजर आएंगी। श्वेता इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं जिन्होंने आज तक पर्दे पर कोई इंटीमेट सीन नहीं किया। लेकिन इस वेब शो में श्वेता ने अपना यह रिकॅार्ड तोड़ दिया। उन्होंने पहली बार वेब शो में इंटीमेट और किसिंग सीन दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसे सीन करने में उन्हें कैसी-कैसी दिक्कतें उठानी पड़ीं, वहीं जब उन्होंने इसका ट्रेलर देखा तो वह काफी डर गईं।
श्वेता ने बातचीत में बताया कि जब इस सीरीज का प्रोमो लाइव हुआ तो मैं थोड़ी डर गई थी। मैंने मेकर्स को बुलाया और पूछा ये क्या है? मुझे ट्रेलर पसंद नहीं आया। श्वेता ने आगे कहा कि मुझे नहीं समझ आ रहा था कि ये ट्रेलर मैं अपनी मां, परिवार और अपने दोस्तों को कैसे दिखाउंगी। फिर मैंने अपनी बेटी पलक तिवारी ( Palak Tiwari ) को ये ट्रेलर भेजा और उसे ईमानदारी से इस ट्रेलर पर राय देने के लिए कहा। वपलक ने जो रिएक्शन दिया वो उनके लिए वाकई सरप्राइज था। श्वेता बताती हैं कि मेरी बेटी ने कहा वाह मां ट्रेलर बहुत ही शानदार है। इसके बाद मैंने ट्रेलर शेयर किया और मेकर्स को भी फोन कर उन पर चिल्लाने के लिए माफी मांगी। एक्टर्स के लिए ये समय काफी रोमांचक है क्योंकि उनके पास आज काम के लिए कई तरह की वैराइटीज हैं।
गौरतलब है कि 'हम तुम एंड देम' नाम की इस सीरीज में श्वेता के साथ अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ( abhishek oberoi ) लीड रोल में हैं।
बॅालीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) जल्द ही मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ( Karan Johar ) की अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आएंगे। स्टार ने शकुन बत्रा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म के लिए हाथ मिला लिए हैं। फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और सिद्धांत चतुर्वेदी ( siddhant chaturvedi ) भी लीड किरदार में होंगे। मूवी का टाइटल तय नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कहानी मॉडर्न दुनिया की रिलेशनशिप्स के इर्द-गिर्द घूमेगी।
फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू होगी। फिलहाल इसकी लोकेशन और बाकी स्टार कास्ट पर काम किया जा रहा है। इसी के साथ अगले साल तीनों स्टार्स करैक्टर डेवलपमेंट वर्कशॉप लेंगे। हालांकि अभी तक करण ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन के तहत बड़ी फिल्में जैसे 'गुड न्यूज', 'सूर्यवंशी' और 'ब्रह्मास्त्र' बन रही हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों अपनी अगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ( shubh mangal zyada saavdhan ) की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं एक्ट्रेस दीपिका फिल्म 'छपाक' ( chapaak ) और '83' में नजर आने वाली हैं।
नई दिल्ली | फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) बेटी शाहीन भट्ट के बुक लॉंच इवेंट पर पहुंचे। जंहा अचानक बात करते-करते उन्होंने अपना आपा खो दिया। दरअसल, हाल ही में शाहीन भट्ट ने अपनी एक किताब लॉंच की है जिसका नाम 'I’ve Never been (Un)Happier' है। इस दौरान शाहीन के सपोर्ट में बहन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सहित उनका पूरा परिवार लॉंन्चिंग ईवेंट पर पहुंचा। इसी बीच महेश भट्ट और सोनी राजदान भी मीडियो के सवालों के जवाब देते हुए नज़र आए। महेश भट्ट से जब समाज को लेकर सवाल किया गया तो वो बेहद गुस्से में नज़र आए।
Video: क्या आलिया-रणबीर की होने वाली है शादी? नीतू कपूर ने ऐसे किया इशारा
बता दें कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) लड़कियों की सुरक्षा के सवाल पर भड़के थे। वो इतने जज़्बाती हो गए कि माइक पर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगे। महेश भट्ट का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं सोनी राजदान ने खुलकर डिप्रेशन पर बात की। शाहीन ने जो किताब लिखी है मनोवैज्ञानिक लड़ाई पर बेस्ड है। उन्होंने् डिप्रेशन के लक्षणों के बारे में लोगों को जानकारी दी।